The Indian cricket team’s tour of New Zealand has swung like a pendulum. In the T20I series, the Men in Blue thrashed the Kiwis 5-0, while in the ODI series, the Blackcaps returned the favour, whitewashing the visitors 3-0. Now, we move to the longest format of the game. India will take on the Kiwis in a two-match Test series, with the first Test starting on the 21st of February 2020. Over the years, Indian batsmen have played some stunning knocks against New Zealand in white flannels. Sachin Tendulkar’s first double century in Tests came against the Kiwis in Ahmedabad in the year 1999.
टी20 और वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भिड़ने वाली है. 21 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. वेलिंगटन में सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इसके बाद क्राइस्टचर्च में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. आपको बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में रन बनाना हमेशा भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती रही है. बावजूद इसके टीम इंडिया के कई ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिनकी तूती न्यूजीलैंड की धरती पर बोली है. आइये हम आपको बताते हैं उन 5 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड में बनाए हैं.
#TeamIndia #SachinTendulkar #RahulDravid